सत फाउंडेशन के सोजन्य से आज दिनाक 06 /02/2015 को M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) फूसगढ़ (करनाल ) में पोधा रोपण कार्यंकर्म

सत फाउंडेशन के सोजन्य से आज दिनाक 06 /02/2015 को M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) फूसगढ़ (करनाल ) में पोधा रोपण कार्यंकर्म किया गया जिसमे M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) के चेयरमैन पी. आर .नाथ व सत फाउंडेशन के चेयरमैन सतेन्द्र कुमार व  डायरेक्टर मनोज कुमार  व दीपक कुमार और ईश्वर सिंह बहल व सेक्रटरी भविष्य साहनी,व सी .ए.सैनी मोंगिया जी .अनिल साध ,हँस कुमार साध , विरेन्दर कुमार साध और आर्य समाज के सेक्टर्री ऋषि पाल आर्य जी और M.D.D बाल भवन के बच्चे और सभी टीम मेम्बरो ने मिलकर पोधा लगाने का कार्य किया और आने वाले समय में 10000 पोधे लगाने का निर्णय भी लिया गया वातावरण को शुद्ध एवं हरा-भरा बनाने के लिए M.D.D बाल भवन में पौध रोपण किया गया। इस कड़ी में M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) के चेयरमैन पी. आर .नाथ द्वारा पाम का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) प्रागण में पौधे लगाये। कार्यक्रम में  स्वार्थवर्धक पौधे के अलावा अन्य पौधे जिनमें अशोका ,पाम नीम, जामुन के पौधो  का रोपण किया गया। इस अवसर पर M.D.D बाल भवन की प्रधानाचार्या ने कहा कि पौधारोपण करना ही कोई संपूर्ण कार्य नहीं है बल्कि उसकी सिंचाई व पूरी तरह से देखभाल करके उसका पालन-पोषण करना भी जरूरी है। उन्होने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर विधार्थी को अपने जन्म दिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) के चेयरमैन पी. आर .नाथ अलावा स्कूल के नन्ने मुन्नों ने भी पौधरोपण किया तथा उनकी देखरेख का प्रण लिया। M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) के चेयरमैन पी. आर .नाथ ने कहा कि आज के समय में पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है उन्होने विद्यार्थियों को पौधों से होने वाले फायदों से अवगत कराया तथा प्रण दिलाया कि प्रत्येक विद्यार्थी स्कूल के अलावा अपने घर पर भी एक-एक पौधा अवश्य लगाएगा। सत फाउंडेशन के चेयरमैन सतेन्द्र कुमार ने अपने एक विशेष संदेश में स्कूल के सभी बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों की एक कार्य के लिए सराहना की और कहा कि यदि हमें पृथ्वी को बचाना है तो हमें वृक्षों के प्रति दयाभाव रखना पडे़गा और प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष एक पोधा अवश्य ही लगाना होगा। इस अवसर पर सभी का धन्यवाद भी किया

चेयरमैन सत फाउंडेशन