सत फॉउण्डेशन ने वजीदा जाटान आदर्श ग्राम योजना के तहत लिया गोद गांव को लेकर ग्राम विकास का लिया संकल्प

सत फॉउण्डेशन ने वजीदा जाटान आदर्श ग्राम योजना के तहत लिया गोद गांव को लेकर ग्राम विकास का लिया संकल्प करनाल
सत फॉउण्डेशन ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव वजीदा जाटान को गोद लिया। इस अवसर पर लघु सचिवालय में सत फॉउण्डेशन के चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल व महासचिव एवं सीपीडी धनेन्द्र वशिष्ठ की अगुवाई में सभी ने अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के सदस्य सचिव धर्मबीर सिंह से गांव गोद लेने का पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर एडीसी कार्यालय की परियोजना अधिकारी श्रीमति संगीता व वजीदा जाटान की सरंपंच श्रीमति नीलम विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश-प्रदेश में आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास में सांसदों,विधायको,अधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं की पहल पर ग्राम विकास के लिए काय करवाए जा रहे है। आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला में गोद लिए गए गांवों में समय-समय पर विकासात्मक व सामाजिक कार्यो के साथ मिल जुलकर कार्य करवाए जा रहे है। निश्चित अवधि तक आदर्श ग्राम योजना के सभी गांवों को मापदंडों के आधार पर आदर्श गांव बना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत फॉउण्डेशन द्वारा स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव वजीदा जाटान को गोद लेने का निर्णय काफी सराहनीय कदम है। सत फॉउण्डेशन के मुख्य प्रकल्प प्रमुख एवं महासचिव धनेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि गांव को मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव पर सरपंज व सदस्यों से वार्तालाप करके गोद लिया।यह बेहद सौभाग्य की बात है कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है और उनका यही सपना रहा है कि प्रदेश का एक-एक गांव आदर्श गांव बने। गांव वासियों को भी शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मिले। इसी सपने को साकार करने के उद्धेश्य से सत फॉउण्डेशन ने वजीदा जाटान गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत लिया गोद लिया है। वशिष्ठ ने बताया कि आज अधिकारिक तौर पर एडीसी से पत्र मिला है। गांव के विकास के लिए सरपंच से विचार-विमर्श कर 21 सूत्र बनाए गए है। इन 21 सूत्रीय कार्यक्रमों के तहत गांव में सम्रग विकास करवाया जाएगा। चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल ने बताया कि बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं की मुहिम को सफल बनाते हुए गांव में स्वच्छता अभियान,फाइव पौंड पार्क,खेल परिसर,विद्यालय सौन्दर्यकरण,पौधारोपण,गऊशाला,महिला सशक्तिकरण,बाल विकास,पूर्ण साक्षरता,स्वरोजगार कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने कि लिए यथासंभव प्रयास किए जाऐगें। इस अवसर पर वजीदा जाटान के पंचायत सदस्य सुनीता,हवा सिह,आदर्श ग्राम योजना वजीदा जाटान के सलाहकार सदस्य जयराज,मेहर सिंह,फॉउण्डेशन के संरक्षक ईश्वर सिंह,चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल व महासचिव एवं सीपीडी धनेन्द्र वशिष्ठ,मनुज दीवान, एडवोकेट अभिषेक चौधरी,सत फॉउण्डेशन के डायरेक्टर मनोज कुमार व सत फॉउण्डेशन के डायरेक्टर  दीपक कुमार,  केशियर अनिल कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- एडीसी से गांव गोद लेने का पत्र लेते सत फॉउण्डेशन के पदाधिकारी।