बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जागरूकता रैली

छपरा जागीर गांव में गूंजे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के नारे
जागरूकता रैली में सत फॉॅऊण्डेशन का विशेष योगदान रहा
करनाल
सबका देश सबका अधिकार व युवा ग्रामीण विकास मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में गांव छपरा जागीर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरूआत दिव्यांग बाल आश्रम से होती हुई पुरे गांव की गलियों में से गुजरी। कन्या भू्रण हत्या पाप है,बेटी बचाओ-देश बचाओ और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के नारों से पूरा गांव गुंजायमान रहा। इस रैली में दोनों संसथाओं के पदाधिकारियों के साथ गांव के बच्चों,महिलाओं व बुजुर्गो ने भी साथ दिया। इस अवसर पर सबका देश सबका अधिकार संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर व युवा ग्रामीण विकास मण्डल के अध्यक्ष नाहर सिंह कटारिया ने कहा कि आज बेटी हर घर की जरूरत है क्योकि बेटी एक नहीं दो घरो को सभ्भालती है। अपने बाल्यकाल से लेकर शादी होने तक अपने मां-बाप के घर हर कार्य को करती है और शादी हाने के बाद अपनी ससुराल में हर रिश्ते को बखूबी निभाती है। लेकिन ये समाज की विडम्बना है कि आज बेटियों को कोख में ही मरवाया जा रहा है। जागरूकता रैली में सत फॉॅऊण्डेशन का विशेष योगदान रहा। समाजसेवी जगदीश,ज्योतिराम व कृष्ण सैनी ने कहा कि हम सबको मिलकर बेटियों को बचाना होगा वरना आने वाले समय में सृष्टि का विकास रूक जाएगा। इस अवसर पर बलजीत,प्रमोद शर्मा,मनीष,दीवानचंद,सत फॉॅऊण्डेशन के चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,पाला राम,दीपक पंच,रिंकी,सुदेश,राम मूर्ति,पिंकी,करण सिंह,वजीर चंद,नारायण व गांववासी उपस्थित रहे।
फोटो: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जागरूकता रैली निकालते संस्था के पदाधिकारी व गांववासी।