सत फॉउण्डेशन व वजीदा जाटान गांव वासी मिलकर करेगें ग्राम विकास आदर्श ग्राम योजना के तहत बनाई ग्राम विकास कमेटी करनाल

आदर्श ग्राम योजना के तहत सत फॉउण्डेशन की टीम ने चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल व महासचिव एवं सीपीडी धनेन्द्र वशिष्ठ,दीपक कुमार व सरपंज श्रीमति नीलम रानी की अगुवाई में गांव में बैठक की। जिसमें जयराज,पंचायत सदस्य हवा सिह,जोगिन्द्र सिंह,मेहर सिंह,परमाल सिंह व गांव के गण्मान्य लोग अपस्थित रहे। सरपंच निवास पर हुई बैठक में गांव के विकास के लिए विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास कमेटी का गठन किया गया। जिसमें गांव की सरपंज श्रीमति नीलम रानी,सलाहकार सदस्य जयराज,स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमति सुदेश कुमारी,हवा सिंह,आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमति राजबाला व बाला,आशा वर्कर गुरदेई,मेहर सिंह,रिशीपाल,विक्रम,कुलदीप व सत फॉउण्डेशन की ओर से सतेन्द्र कुमार,ईश्वर सिंह,धनेन्द्र वशिष्ठ,मनुज दीवान व दीपक कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक के उपरांत गांव का भ्रमण करते हुए टीम ने लगभग सभी स्थानों का जायजा लिया। सत फॉउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं सीपीडी धनेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि गांव के विकास के लिए सरपंच से विचार-विमर्श कर 21 सूत्र बनाए गए है। इन 21 सूत्रीय कार्यक्रमों के तहत गांव में सम्रग विकास करवाया जाएगा। गांव की आय बढ़ाने के लिए उपयोग में ना आने वाली भूमि पर मतस्य पालन व अन्य स्त्रोतों के माध्यम से कार्य करवाए जाऐगे ताकि गांव की आय और विकास के साथ-साथ गांव के जरूरतमंद लोगों को गांव में ही रोजगार प्राप्त हो सके। गांव में खली पड़ी जमीन पर गौशाला एवं वैदिक शिक्षा केन्द्र का निर्माण किया जाएगा जहां गऊओं की देखभाल के साथ-साथ गौ उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा वहीं गांव व आस-पास के युवा वर्ग भारतीय संस्कृति व वेदो पर आधारित वैदिक शिक्षा भी ग्रहण कर सकेगे। चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल व दीपक कुमार ने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की मुहिम को सफल बनाते हुए गांव में स्वच्छता अभियान,फाइव पौंड पार्क,खेल परिसर,विद्यालय सौन्दर्यकरण,पौधारोपण,गऊशाला,महिला सशक्तिकरण,बाल विकास,पूर्ण साक्षरता,स्वरोजगार कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने कि लिए यथासंभव प्रयास किए जाऐगें। इस अवसर पर वजीदा जाटान के पंचायत सदस्य,हवा सिह,आदर्श ग्राम योजना वजीदा जाटान के सलाहकार सदस्य जयराज,मेहर सिंह,फॉउण्डेशन के संरक्षक ईश्वर सिंह,चेयरमैन सतेन्द्र कुमार,अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र बहल व महासचिव एवं सीपीडी धनेन्द्र वशिष्ठ,मनुज दीवान,दीपक कुमार,युवा ग्रामीण विकास मण्डल के अध्यक्ष नाहर सिंह कटारिया व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- गांव का भ्रमण करते हुए ग्राम सदस्य व सत फॉउण्डेशन के पदाधिकारी।