सत फाउंडेशन करनाल द्वारा बाल अनाथालय ,सोंधापुर में अनाथ बच्चो को कापी पैन ,खाद्यान्न सामग्री वितरित कि गई I इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री मोहित अग्रवाल C.J.M. पानीपत रहे उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए यह बताया कि आज के दोर में बच्चो को किस प्रकार से अपनी पहचान समाज में बनानी चाहिए उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने घरो को छोडकर अनाथ आल्यो में रह रहे होते है वे सबसे पहले अपनी कला को पहचाने और अपने आप को समाज में खड़े रहने के लायक बनाये इस अवसर पर सत फाउंडेशन के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ,सरक्षक ईश्वर सिंह बहल, मिडिया प्रभारी ऋषिपाल आर्य ,संगठन मन्त्री गजेन्द्र सिंह दहिया ,PRSS के अध्यक्ष नरेन्द्र अरोडा ,संजीव शर्मा ,बहन ज्योत्स्ना छोकर ,प्रदेश सयोंजक रोकित ग्रोवर ,बाल कल्याण समिति पानीपत सदस्य अजित सिंह दहिया व गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे I